कसमों-वादों आरोप-प्रत्यारोपों का शोर, मूलभूत मुद्दों पर नहीं रहा जोर

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 01:01 PM (IST)

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कसमों-वादों और आरोप-प्रत्यारोपों का शोर चरम पर रहा लेकिन किसी भी दल अथवा उसके नेताओं ने स्थानीय मूलभूत मुद्दों पर जोर नहीं दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी नेता स्मृति ईरानी , हेमा मालिनी तथा मनोज तिवारी ने विभिन्न क्षेत्रों का धुंआधार दौरा किया। 

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों ने संभाली चुनाव प्रचार की कमान  
कांग्रेस की ओर से स्टार प्रचारक एवं पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी नेता मल्लिकार्जुन खडग़े , राज बब्बर और नवजोत सिंह सिद्धू ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली तथा रैलियों की। छत्तीसगढ़ की राजनीति में अहम स्थान रखने वाले अजीत जोगी अपनी नवगठित पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जकांछ) की कमान संभाले हुए हैं और उन्होंने बहुजन समाज पार्टी(बसपा) प्रमुख मायावती के साथ चुनावी गठबंधन किया है। जोगी और मायावती ने गठबंधन दल के लिए विभिन्न इलाकों में रैलियों को संबोधित किया है । 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News