PM मोदी ने अपने सभी वादे तोड़ दिए: राहुल गांधी

punjabkesari.in Thursday, Nov 29, 2018 - 12:54 PM (IST)

हैदराबाद: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि उन्होंने अपना हर एक वादा तोड़ दिया। किसानों के लिए कर्ज माफी की मांग करते हुए गांधी ने कहा, ‘‘अगर प्रधानमंत्री 15 लोगों के तीन लाख पचास हजार करोड़ रुपए माफ कर सकते हैं...वह भी देश के सबसे अमीर लोगों के, तो उन्हें भारत के किसानों के कर्ज माफ करने के लिए तैयार होना चाहिए।’’      

PunjabKesari
गांधी ने कहा, ‘‘हम किसानों के लिए मुफ्त उपहार की मांग नहीं कर रहे, हम सिर्फ इतना कह रहे हैं कि आप चाहे कुछ भी करें लेकिन सबके साथ निष्पक्ष रहें। अगर आप देश के सबसे अमीर लोगों को कर्ज माफी दे रहे हैं तो आपको देश के किसानों के साथ भी ऐसा ही करना चाहिए।’’

PunjabKesari

कांग्रेस मोदी सरकार पर साठगांठ वाले पूंजीवाद के आरोप लगाती रहती है। हालांकि, भगवा दल इसे सिरे से खारिज करता है।  यहां एक कार्यक्रम में गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी ने अपना हर एक वादा तोड़ दिया, यहां तक कि एक ईमानदार प्रधानमंत्री बनने का वादा भी उन्होंने तोड़ दिया। 

PunjabKesari

आपको बतां दे कि पांच राज्‍यों में चुनाव प्रचार चरम पर है। तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होना है। ऐसे में सभी पार्टियां जमकर प्रचार कर रही हैं। पीएम मोदी, अमित शाह से लेकर अब राहुल गांधी भी तेलंगाना में चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News