कौन हैं ''D'' वोटर्स, जिन्हें असम में NRC लिस्ट से निकाला जा रहा है बाहर (VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 06:18 PM (IST)

नई दिल्ली: असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन की लिस्ट से हजारों अयोग्य नामों को हटाने का आदेश दिया गया है। एनआरसी कोऑर्डिनेटर हितेश सरमा ने 13 अक्टूबर को एक पत्र डेप्युटी कमिश्नरों और जिला रजिस्ट्रार्स को लिखा और इस पत्र में उन्होने साफ निर्देश दिए कि एनआरीसी में कुछ अयोग्य लोगों के नाम गलती से शामिल कर लिए गए थे। दरअसल पिछले साल अगस्त में एनआरसी की फाइनल लिस्ट साझा की गई थी, जिसमें करीब 19 लाख लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। जिला अधिकारियों को लिखी अपनी चिट्टी में हितेश देव सरमा ने कहा है कि एनआरसी लिस्ट में कुछ विदेशी, डाउटफुल वोटर और अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं, ऐसे में उन लोगों के नामों को लिस्ट से बाहर कर दिया जाए। आईए देखते हैं ये खास रिपोर्ट। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News