असम-मेघालय 15 अगस्त के बाद सीमा वार्ता करेंगे: कोनराड

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 12:31 AM (IST)

शिलांगः मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार अंतरराज्यीय सीमा पर विवाद के शेष छह क्षेत्रों को सुलझाने के लिए असम के साथ 15 अगस्त के बाद बातचीत करेगी। 

पत्रकारों से बात करते हुए संगमा ने कहा कि उन्होंने पिछले सप्ताह के अंत में नीति आयोग की बैठक से इतर दिल्ली में असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से मुलाकात की थी और इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की थी। उन्होंने कहा, “ हमने तय किया कि हम स्वतंत्रता दिवस के बाद दूसरे चरण की पहली बैठक करेंगे।"

संगमा ने यह टिप्पणी पारंपरिक ग्राम प्रधानों के समूह ‘सिनजुक की रंगबाह शनॉग बॉर्डर एरिया रेड नोंगतुंग' के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद की। मुख्यमंत्री ने कहा, “ बैठक की सटीक तारीख को अंतिम रूप दिया जाना है लेकिन हम गुवाहाटी में मिलेंगे।” उन्होंने कहा कि सीमा वार्ता के दूसरे चरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए दोनों राज्य क्षेत्रीय समितियों का गठन करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News