असम: सिक्कों से भरी बोरी लेकर स्कूटर खरीदने शोरूम पहुंचा शख्स, हक्के बक्के रह गए कर्मचारी
punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2023 - 11:01 AM (IST)

असम: असम में एक शख्स द्वारा शोरूम में स्कूटर खरीदने का दिलचस्प मामला सामने आया। दरअसल, असम के एक शोरूम में एक शख्श स्कूटर खरीदने के लिए कैश में बारी भरकम सिक्के लोकर पहुंचा। जिसे देख वहां का स्टाफ अचभिंत रह गया।
मैं बोरागांव इलाके में एक छोटी सी दुकान चलाता हूं और स्कूटर खरीदना मेरा सपना था। मैंने 5-6 साल पहले सिक्के जमा करना शुरू किया था। आज मैंने अपना सपना पूरा कर लिया है: मोहम्मद सैदुल हक pic.twitter.com/d8eaFemzig
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2023
वहीं इस पर शोरूम के मालिक मनीष पोद्दार ने कहा, मुझे सूचना मिली की एक ग्राहक 5-6 से साल से सिक्के जमा कर स्कूटर खरीदने आया है। मुझे बहुत खुशी है की ऐसा ग्राहक हमारे पास आया। उन्होंने 90 हजार के करीब जमा किया है।
असम: दारंग में एक शख्स ने सिक्कों से भरी बोरी से एक स्कूटर खरीदा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2023
शोरूम के मालिक मनीष पोद्दार ने कहा, "मुझे सूचना मिली की एक ग्राहक 5-6 से साल से सिक्के जमा कर स्कूटर खरीदने आया है। मुझे बहुत खुशी है की ऐसा ग्राहक हमारे पास आया। उन्होंने 90 हजार के करीब जमा किया है। " pic.twitter.com/8uH1EnH2bT
वहीं, खरीददार मोहम्मद सैदुल हक ने बताा कि मैं बोरागांव इलाके में एक छोटी सी दुकान चलाता हूं और स्कूटर खरीदना मेरा सपना था। मैंने 5-6 साल पहले सिक्के जमा करना शुरू किया था। आज मैंने अपना सपना पूरा कर लिया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ganga dussehra: घर पर इस विधि से करें स्नान, मिलेगा गंगा में डुबकी लगाने का लाभ

पहली बार रख रहे हैं निर्जला एकादशी का व्रत, तो एक दिन पहले खाने-पीने का रखें खास ख्याल

निर्जला एकादशी की कथा सुनने से मिलती है पापों से मुक्ति, बनते है बिगड़े काम

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी