सीनियर अधिकारी द्वारा फर्जी बिल पास कराने के दबाव में महिला इंजीनियर ने की अपनी जीवन लीला समाप्त, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 08:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क : असम के नलबाड़ी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ लोक निर्माण विभाग (PWD) में कार्यरत 30 वर्षीय महिला इंजीनियर ज्योतिषा दास ने आत्महत्या कर ली। मृतका के शव का मंगलवार दोपहर उनके किराए के आवास से बरामद किया गया। पुलिस को मिले सुसाइड नोट में ज्योतिषा ने अपने दो वरिष्ठ अधिकारियों पर धोखाधड़ी वाले बिल पास करने के लिए मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है।
सुसाइड नोट में क्या था?
ज्योतिषा ने अपने आत्महत्या नोट में स्पष्ट लिखा कि वह कार्यस्थल पर लगातार हो रहे मानसिक उत्पीड़न से परेशान थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके वरिष्ठ अधिकारी—दिनेश मेधी शर्मा और अमीनुल इस्लाम—उन्हें अधूरे कार्यों के फर्जी बिल पास करने के लिए दबाव डाल रहे थे। नोट में उन्होंने लिखा, "मैं यह कदम कार्यस्थल के अत्यधिक तनाव के कारण उठा रही हूँ। मेरा मार्गदर्शन करने वाला कोई नहीं है। मैं थक चुकी हूँ और मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा।"
परिजनों ने दर्ज कराई FIR, अधिकारी गिरफ्तार
मृतका के परिजनों ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद IPC की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत FIR दर्ज की गई। पुलिस ने आरोपित अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जाँच में पाया गया कि ज्योतिषा लंबे समय से कार्यालयीन दबाव झेल रही थीं।
मुख्यमंत्री ने मांगी विस्तृत जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस उन परियोजनाओं की जांच कर रही है, जिनके बिलों को लेकर ज्योतिषा ने आरोप लगाए थे। अधिकारियों का कहना है कि बिलों की वास्तविकता और गुणवत्ता का पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा और नैतिक उत्पीड़न के मुद्दे को गंभीरता से उठाया है। पुलिस मामले की गहन जाँच में जुटी हुई है।