प्रियंका-राहुल के ‘डांस'' पर भड़के असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा, निकाला उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू कनेक्शन
punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2023 - 11:37 PM (IST)
गुवाहाटीः असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब चिंतित राष्ट्र उत्तराखंड में सुरंग में फंसे श्रमिकों के सुरक्षित बचाव के लिए प्रार्थना कर रहा था, तब दोनों भाई-बहन तेलंगाना में ‘‘डांस'' कर रहे थे।

मुख्यमंत्री शर्मा ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘मंगलवार सुबह से ही उम्मीद थी कि बचाव अभियान में कोई सफलता मिल सकती है और हम सभी चिंतित थे। मुझे तेलंगाना में चुनावी रैलियों में शामिल होना था, लेकिन मैं नहीं गया क्योंकि हम नतीजे को लेकर आश्वस्त नहीं थे।'' शर्मा ने दावा किया, ‘‘हम पूरा दिन चिंता में थे, लेकिन राहुल और प्रियंका, दोनों तेलंगाना में ‘डांस' कर रहे थे। मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमले के दौरान भी उन्होंने ऐसा ही किया था।''

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि देश ने इतना ‘असंवेदनशील और अमानवीय नेतृत्व' कभी नहीं देखा और मौजूदा कांग्रेस नेताओं की तुलना किसी से नहीं की जा सकती। शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘‘कल, एक चिंतित राष्ट्र प्रार्थना कर रहा था और हमारे श्रमिकों का इंतजार कर रहा था, वहीं एक परिवार हमेशा की तरह मौज-मस्ती-गायन और नृत्य में व्यस्त था। चाहे 26/11 हो या कोई अन्य महत्वपूर्ण अवसर हमेशा इस परिवार के लिए मनोरंजन पहली प्राथमिकता होती है।''
Yesterday, as an anxious nation immersed itself in prayers and awaited the safety of our workers from Uttarakhand, the Family as usual was indulging in merry making- singing and dancing.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) November 29, 2023
Be it 26/11 or any other solemn occasion - it is always Entertainment First for the Family. https://t.co/uMq0rRtWTz
उन्होंने ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस' द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को भी रीट्वीट किया, जिसमें राहुल और प्रियंका दोनों ताली बजाते दिख रहे हैं। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि यह बहुत बड़ा अभियान था और ‘‘हम बहुत चिंतित थे लेकिन हमने इसे सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित नहीं किया। हमें विश्वास था कि यह ‘न्यू इंडिया' है और हम श्रमिकों को घर लाने में सफल होंगे।''
शर्मा ने कहा, ‘‘असम के दो बेटों को भी कल सुरंग से बचाया गया। दोनों अब अस्पताल में हैं और उनकी घर वापसी संभव हो गई है।'' शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बड़ा बचाव अभियान आयोजित किया- जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर से लेकर राज्य के विशेषज्ञों, मशीन और प्रौद्योगिकी को शामिल किया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘देश में इतने बड़े स्तर का अभियान कभी नहीं देखा गया और भारतीय होने के नाते हम सभी को इस पर बहुत गर्व है। प्रधानमंत्री मोदी के लिए प्रत्येक जीवन महत्वपूर्ण है क्योंकि वे भारतीय हैं।'' उन्होंने प्रधानमंत्री, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बचाव कार्यों में शामिल अन्य सभी को धन्यवाद दिया।
