बेटी बचाओ पोस्टर में महान हस्तियों के बीच अलगाववादी नेता की फोटो, सरकार की हो रही किरकिरी

punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2017 - 02:28 PM (IST)

श्रीनगर : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से जुड़े एक कैंपेन को लेकर सरकार विवादों में घिर गई है। जिस चीज को लेकर सरकार की किरकिरी हुई है, वो इस कैंपेन से जुड़ा एक पोस्टर है, जिसमें देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, जानीमानी गायिका लता मंगेशकर और राज्य मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती जैसी हस्तियों के साथ अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी की तस्वीर लगा दी गई है।


इसको लेकर पैदा हुए विवाद के बाद राज्य सरकार ने आज पूरे फोटो कैंपेन की जांच का आदेश दे दिया है। गौरतलब है कि आसिया अंद्राबी पाकिस्तान समर्थक दुख्तरान-ए-मिल्लत संगठन की प्रमुख हैं। फिलहाल इस वक्त जेल में हैं। सामाजिक कल्याण विभाग के चाइल्ड केयर विंग के कैंपेन के तहत बुधवार को एक समारोह में यह विवादित पोस्टर लगाया गया था। इस दौरान कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पोस्टर का उद्देश्य उपलब्धियां हासिल करने वाली देश की महिलाओं को दिखाना था।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News