भारत बना एशिया कप का बादशाह, बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदा

punjabkesari.in Monday, Mar 07, 2016 - 01:25 AM (IST)

मीरपुर: गेंदबाजों के कमाल के बाद शिखर धवन के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की बदौलत भारत ने वर्षा से प्रभावित एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के एकतरफा फाइनल में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए खिताब अपने नाम किया। 

मैच की शुरूआत से पहले ही तेज आंधी और बारिश आ गई जिसके कारण मैच दो घंटे के विलंब से शुरू हुआ और इसे 15 आेवर का कर दिया गया। बांग्लादेश के 121 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शिखर धवन 60 और विराट कोहली नाबाद 41 के बीच दूसरे विकेट की 94 रन की साझेदारी की बदौलत 13.5 आेवर में दो विकेट पर 122 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। धवन ने 44 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का मारा।  

धोनी ने छह गेंद में नाबाद 20 रन की पारी खेली। कोहली की 28 गेंद की पारी में पांच चौके शामिल रहे। बांग्लादेश ने महमूदुल्लाह नाबाद 33 और शब्बीर रहमान नाबाद 32 की उम्दा पारियों की मदद से पांच विकेट पर 120 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। बांग्लादेश ने 75 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 3.2 आेवर में 45 रन की अटूट साझेदारी करके मेजबान टीम की पारी को संवारा। भारत ने रिकार्ड छठी बार एशिया कप का खिताब जीता जिसका आयोजन पहली बार टी20 प्रारूप में किया गया था। इससे पहले भारत ने पांचों खिताब 50 आेवर के प्रारूप जीते थे। इसके साथ ही भारत ने 2016 में टी20 प्रारूप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 11 मैचों में 10वीं जीत दर्ज की। लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा 01 अल अमीन हुसैन के पारी के दूसरे आेवर में ही स्लिप में सौख्य सरकार को आसान कैच दे बैठे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News