कश्मीर के झेहलम और जम्मू की तवी में विसृजत की गई वाजपेयी की अस्थियां

punjabkesari.in Friday, Aug 24, 2018 - 05:25 PM (IST)

श्रीनगर: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की अस्थ्यिां वितास्ता (झेहलम) और सिंध नदी में विसृजत की गईं। 93 वर्ष की उम्र में वाजपेयी जी का निधन 16 अगस्त को हुआ था। भाजपा के महासचिव आशोक कौल और एमएलसी गिरधारी लाल रैना ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रार्थना करके अस्थियों के कलश विसजृत किये।


उन्होंने कहा कि हमने मंत्रोचारण के बीच वितास्तासिंधुसंगम में अस्थियों का विसृजन कर दिया। यह कश्मीर के शादीपुरा बेल्ट में स्थित है। भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और उनकी बेटी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री की अस्थियां भी यहां विसृजत की गईं थीं। वहीं जम्मू में अस्थियों को तवी में तल्लीन किया गया। रविन्द्र रैना ने अस्थियों का कलश लाया जिसे तवी में बहाया गया। पार्टी के कई कार्यकर्ता इस मौके पर मौजूद थे।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News