जेल जाते ही बदली आसाराम के बेटे की पहचान, कैदी नंबर 1750, बैरक नंबर 6

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2019 - 11:38 AM (IST)

इंदौर: जेल में बंद आसाराम के बेटे नारायण साईं को बलात्कार के आरोप में उम्रकैद की सजा दिए जाने के बाद अब नई पहचान मिल गई है। नारायण साईं का नया नाम कैदी नंबर 1750 है। अब से नारायण साईं का नया पता सूरत की लाजपोर जेल है।  कैदी नंबर 1750 नारायण साईं अब बैरक नंबर 6 में रहेगा। उसको अब जेल का ही खाना, खाना होगा। उसकी काबिलियत के हिसाब से उसे काम भी दिया जाएगा। 

PunjabKesari

वहीं नारायण साईं की पत्नी जानकी हरपलानी ने कहा कि इस अदालती निर्णय के बाद वह तलाक का मुकदमा दायर करने पर विचार कर रही है। नारायण (47) की इंदौर निवासी पत्नी जानकी हरपलानी उर्फ शिल्पी ने अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, नारायण साईं को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के फैसले से उन सभी लोगों को बहुत बड़ी सीख मिलेगी जो धर्म के नाम पर महिलाओं के साथ कुकृत्य करते हैं। जानकी ने कहा, मैं कुछ वर्ष पहले यह कहकर अपने पति से अलग हुई थी कि मैं उनके गलत कामों में उनका साथ नहीं दे सकती। अब मैं विचार कर रही हूं कि तलाक का मुकदमा दायर करूं, ताकि मैं अपने नये जीवन की शुरूआत कर सकूं। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा, मैं सीए बनना चाहती हूं। मैं नहीं चाहती कि मेरे भावी जीवन में मेरा नाम नारायण साईं या उनके परिवार से किसी भी तरह जोड़ा जाये। जानकी ने हालांकि बताया कि तलाक का मुकदमा दायर करने के अंतिम निर्णय पर पहुंचने से पहले, उन्हें भरण-पोषण, घरेलू हिंसा और प्रताडऩा के उन लंबित मामलों में फैसलों का फिलहाल इंतजार है जो उन्होंने नारायण साईं और उनके परिवार के खिलाफ स्थानीय अदालत में दायर कर रखे हैं। उन्होंने बताया कि कुटुम्ब न्यायालय ने जनवरी 2018 में नारायण साईं को आदेश दिया था कि वह उन्हें हर महीने 50,000 रुपए की दर से भरण-पोषण खर्च प्रदान करे। जानकी ने कहा, अदालत के इस आदेश के बावजूद मुझे अपने पति की ओर से अब तक भरण-पोषण राशि नहीं दी गयी है। हालांकि, मुझे भरोसा है कि मुझे इस सिलसिले में लंबित मामले में अदालत से इंसाफ मिलेगा। नारायण साईं को मंगलवार को सूरत की एक अदालत ने बलात्कार के मामले में उम्रकैद की सजा सुनायी थी। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Related News