अलर्ट! गर्मी बढ़ने के साथ इस राज्य में बढ़ने लगी पानी की किल्लत, सीएम ने लेटर लिख मांगी मदद
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 04:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कर्नाटक के बेंगलुरु में पानी का संकट गहरा रहा है। इस स्थिति को देखते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने महाराष्ट्र से मदद की अपील की है। उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस को लेटर लिखकर कर्नाटक में पानी की गंभीर कमी का जिक्र किया है।
मार्च से शुरू हुई थी पानी की कमी-
सीएम सिद्धारमैया ने पत्र में कहा कि उत्तरी कर्नाटक के बेलगावी, विजयपुरा, बागलकोट, कलबुर्गी, यादगिरी और रायचूर जिलों में मार्च से ही पीने के पानी की गंभीर कमी महसूस हो रही है। उन्होंने बताया कि पहले भी गर्मी के मौसम में महाराष्ट्र सरकार ने कृष्णा नदी से पानी छोड़ने के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी, जिसके लिए कर्नाटक सरकार ने उनका धन्यवाद किया।
पानी की किल्लत पिछले साल भी रही थी-
पिछले साल भी बेंगलुरु में पानी की किल्लत बढ़ गई थी। गर्मी के मौसम में पानी की कमी को देखते हुए, बेंगलुरु वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड ने वाहन धोने और सिंचाई जैसे गैर-जरूरी कामों के लिए पीने के पानी के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी थी।