पार्सल खोलते ही निकली डेड बॉडी, भेजने वाले ने रखी करोड़ों की डिमांड
punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 06:04 PM (IST)
नेशनल डेस्क: आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले से एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां एक महिला को पार्सल रिसीव हुआ, जिसमें से एक डेड बॉडी निकली। इसी के साथ लेटर भी था। इस लेटर करोड़ों रुपये की डिमांड की गई थी। घटना सामने आने के बाद महिला व उसका पूरा परिवार डर गया और पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया। इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है।
इस घटना को लेकर SP अदनान नईम असमी ने बताया कि एक परिवार को पार्सल रिसीव हुआ और साथ ही इस लेटर में 30 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग भी रखी गई। पुलिस को इस मामले में जब सूचना मिली तो उसके बाद जांच शुरु कर गई। महिला को ये पार्सल ऑटोरिक्शा से डिलीवर किया गया। अब पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस पार्सल को किसने और कहां से भेजा।