असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 03:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती काॅलेज शिक्षा विभाग के लिए की जा रही है। आवेदन की प्रक्रिया 12 जनवरी 2024 से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/advertisements पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2025 है। इसके बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसलिए उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन पूरा करना होगा।

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान शिक्षा सेवा (महाविद्यालय शाखा) नियम 1969 के अंतर्गत सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती 30 विषयों के लिए की जा रही है। इन विषयों में अंग्रेजी, भूगोल, संगीत, फारसी, दर्शन शास्त्र, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, सांख्यिकी, उर्दू, भौतिक विज्ञान, वनस्पति शास्त्र और अन्य विषय शामिल हैं। आयोग की ओर से जारी सूचना में यह भी कहा गया है कि अगर कोई उम्मीदवार एक से अधिक विषय के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उसे हर विषय के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा। इसके अलावा पदों से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और वर्गवार आरक्षण की जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।


आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2025 तक कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयु सीमा में छूट की जानकारी उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट पर मिलेगी।


कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवार को RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

वेबसाइट के होमपेज पर "अप्लाई ऑनलाइन" टैब पर क्लिक करें।

एसएसओ पोर्टल (SSO Portal) पर पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।

अब आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें।

आवेदन पत्र को सबमिट करने से पहले एक बार क्रॉस चेक जरूर कर लें।

फॉर्म का प्रिंटआउट भविष्य के संदर्भ के लिए लेकर रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News