जन्म लेते ही कलयुगी मां ने 50 फीट ऊंचे पुल से फेंका, फिर भी नहीं हारी जंग, नवजात कृष्णा अब स्वस्थ

punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 12:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कानपुर के हैलट अस्पताल में 2 माह का नवजात कृष्णा अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुका है। इस बच्चे को उसके माता-पिता ने 29 अगस्त को हमीरपुर के खेड़ा पुल से 50 फीट की ऊंचाई से नीचे फेंक दिया था। हालांकि, भगवान की कृपा से उसकी किस्मत में मृत्यु नहीं, बल्कि जीवन लिखा था। वह नीचे गिरने की बजाय झाड़ियों में फंस गया, जिससे उसकी जान बच गई।

घटना का विवरण
29 अगस्त को एक नवजात बच्चे को कपड़े में लपेटकर पुल से नीचे फेंक दिया गया। गिरने के बजाय, बच्चा एक पेड़ की शाखाओं में फंस गया। उस स्थान पर रहने वाले कुछ जानवरों या पक्षियों ने उसे अपना शिकार बनाने की कोशिश की, जिससे बच्चे के शरीर पर 50 से अधिक घाव हो गए। हालाँकानपुर के हैलट अस्पताल में 2 माह का नवजात कृष्णा अब स्वस्थ हो गया है। उसे उसकी मां ने 50 फीट ऊंचे पुल से फेंक दिया था, लेकिन वह झाड़ियों में फंस गया, जिससे उसकी जान बच गई। पुलिस ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया गया। शुक्रवार को उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई और उसे हमीरपुर बाल कल्याण समिति को सौंपा गया।कि, कृष्णा की सांसें नहीं टूटीं और उसने जीवन की जंग जारी रखी।

पुलिस की कार्रवाई
हमीरपुर के राठ थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने बच्चे की रोने की आवाज सुनी और पुल के नीचे झाड़ियों के पास पहुंचे। वहां खून से लथपथ बच्चे को देखकर वे दंग रह गए। पुलिसकर्मियों ने तुरंत बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।

उपचार और सुधार
हैलट अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम ने मिलकर बच्चे के जख्मों का इलाज किया। धीरे-धीरे उसकी स्थिति में सुधार होने लगा, और उसे एनआईसीयू से बाहर निकालकर वार्ड में भर्ती किया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने हर संभव प्रयास किया और अंततः बच्चे की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार हुआ। शुक्रवार को, कृष्णा को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उसे हमीरपुर बाल कल्याण समिति को सुपुर्द कर दिया गया, जहां उसके भविष्य की देखभाल की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News