10 महीने में दुकानदार ने बेच दिए 1.5 करोड़ रुपए के मोमोज, अब लाखों में भरना होगा जुर्माना
punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 01:56 PM (IST)
मुख्य बातें
- प्रयागराज में एक मोमोज की दुकान पर एसजीएसटी ने छापा मारा।
- दुकान ने दस महीने में डेढ़ करोड़ रुपए का कारोबार किया, लेकिन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था।
- एसजीएसटी ने दुकानदार पर पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया।
- जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नेशनल डेस्क: प्रयागराज के सिविल लाइन्स इलाके में स्थित एक छोटी सी मोमोज की दुकान पर हाल ही में स्टेट गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (एसजीएसटी) अधिकारियों ने छापेमारी की। इस दुकान के कारोबार का पैमाना देखकर सभी हैरान रह गए। महज दस महीने में दुकान ने डेढ़ करोड़ रुपए के मोमोज बेचे, लेकिन इस कारोबार का कागजी हिसाब किसी सरकारी रजिस्टर में नहीं था।
एसजीएसटी अधिकारियों के मुताबिक, दुकान का एसजीएसटी रजिस्ट्रेशन नहीं था, जिससे सरकार को लाखों रुपए का टैक्स का नुकसान हो रहा था। 18 नवंबर को एसजीएसटी ने इस दुकान पर छापा मारा और जांच के दौरान यह पाया कि दुकान ने बिना रजिस्ट्रेशन के करोड़ों का कारोबार किया है। इसके चलते दुकानदार पर पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।
छापेमारी के दौरान एसजीएसटी के जोनल कमिश्नर मुक्तिनाथ वर्मा के नेतृत्व में अपर आयुक्त राजेश सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर शक्ति सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर राजेंद्र यादव, वाणिज्य कर अधिकारी अरविंद और राजेश कुमार ने कार्रवाई की। अधिकारियों ने कहा कि आगे की जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर और कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में कार्रवाई जारी है और दुकानदार के खिलाफ टैक्स चोरी के आरोपों की जांच की जा रही है।