PM मोदी से खफा केजरीवाल, पूछा- क्या मुझसे कोई खतरा है?

punjabkesari.in Wednesday, Jul 20, 2016 - 08:06 PM (IST)

नई दिल्ली: 10 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 16 जुलाई को हुई इंटर स्टेट काउंसिल की मीटिंग में अपने साथ हुए बर्ताव से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खफा हैं। अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पिछले दिनों हुई इंटर स्टेट काउंसिल की मीटिंग में उनका मोबाइल बाहर रखवा लिया गया था। 

केजरीवाल ने कहा, सीएम ममता बनर्जी और उनके साथ कुछ चिह्नित मुख्यमंत्रियों से फोन बाहर रखने को कहा गया। ममता दीदी के विरोध करने पर उन्हें फोन रखने दिया गया, लेकिन मुझे नहीं। उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष की आवाज सुननी ही नहीं थी तो मोदी जी को हमें बुलाना ही नहीं चाहिए था। 

केजरीवाल ने कहा कि ममता बनर्जी को बोलने की इजाजत नहीं दी गई, जबकि मेरे भाषण में बार-बार रोक टोक की गई। कुछ मुख्यमंत्रियों को फोन लेकर जाने की इजाजत देना और कुछ को नहीं, ये भेदभाव है। मैंने अपने भाषण में ऐतराज जताया और पीएम से पूछा- क्या मेरे फोन रखने से उनकी सुरक्षा को खतरा है? केजरीवाल दिल्ली में एक बुक लांच के दौरान मोदी पर हमला बोल रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News