''केजरीवाल हटाओ, दिल्ली बचाओ'' AAP और बीजेपी के बीच ''पोस्टर वॉर'' शुरू, दिल्ली CM को बताया तानशाह...

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2023 - 10:13 AM (IST)

नई दिल्ली:  दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच 'पोस्टर वॉर' शुरू हो गया है इससे पहले दिल्ली में आप ने पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाए जिसमें लिखा था कि मोदी हटाओं-देश बचाओं वहीं अबदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं। दरअसल,  मंडी हाउस के पास लगे पोस्टर में दिल्ली के मुख्यमंत्री की तस्वीर है और लिखा है- 'अरविंद केजरीवाल को हटाओ, दिल्ली बचाओ' वहीं,  निवेदक की जगह बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम है।

इसके अलावा केजरीवाल को पोस्टर में 'बेईमान, रिश्वतखोर और तानाशाह' भी बताया गया है। वहीं इससे पहले, दिल्ली शहर में पीएम मोदी के खिलाफ 'आपत्तिजनक' पोस्टर लगाए गए थे जिसके एवज में  दिल्ली पुलिस ने करीब 100 एफआईआर दर्ज की और 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया। 

जिस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुलिस की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पीएम मोदी को 'असुरक्षित' और 'डरा हुआ' बताया, जबकि पुलिस ने दावा किया कि उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) मुख्यालय से बाहर निकल रहे एक वाहन से 2,000 से अधिक पोस्टर जब्त किए है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News