VIDEO: वडोदरा में केजरीवाल के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे...CM ने दिया ऐसा रिएक्शन
punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2022 - 03:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज मंगलवार को गुजरात के वडोदरा पहुंचे। जहां उन्होंने मोदी समर्थकों का सामना करना पड़ा। दरअसल, केजरीवाल मंगलवार को वडोदरा में एक कार्यक्रम में पहुंचे जहां उनका स्वागत करने आये कुछ लोगों ने उनके सामने मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। हालांकि कुछ दूर बाद लोगों ने केजरीवाल-केजरीवाल के भी नारे लगाये। इसी दौरान केजरीवाल वहां खड़े हुए और बेहद सहज दिखे और हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए वह बाहर निकल आए।
#ArvindKejriwal welcomed with 'Modi...Modi' slogans at #Vadodara airport!
— Rangam Trivedi (@RangamT) September 20, 2022
Welcome to PM @narendramodi ji's home turf @ArvindKejriwal ji😅 pic.twitter.com/bS3nB1cgP2
इससे पहले केजरीवाल ने पिछले सप्ताह भी गुजरात में टाउन हॉल बैठकें की थीं। उन्होंने गुजरात में ऑटो-रिक्शा चालकों, वकीलों और अन्य लोगों से बात की थी।
बता दें कि आम आदमी पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले जमकर लोगों को रोजगार और अन्य गांरटी वादे कर रही है जिस बीच आज बी उन्होंने फ्री बिजली, शिक्षा, बेरोजगारी भत्ता जैसे वादे किए।