'भगवान से अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं', अस्पताल में भर्ती सिसोदिया की पत्नी से मिले सीएम केजरीवाल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2023 - 02:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया का हॉस्पिटल पहुंचकर हालाचाल जाना। सीमा सिसोदिया को मंगलवार दोपहर को तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनकी निगरानी कर रही है। सीमा सिसोदिया से मिलने के बाद केजरीवाल ने कहा, 'मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूँ।'
PunjabKesari
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, 'अभी सीमा भाभी (मनीष जी की पत्नी) से अस्पताल में मिलकर आ रहा हूँ। कल से वो अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें multiple sclerosis बीमारी है। बहुत ही गंदी बीमारी है। उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूँ।' मनीष सिसोदिया की पत्नी ‘ऑटोइम्यून डिसऑर्डर' से पीड़ित हैं। कल दोपहर को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों ने कहा, “उन्हें 2000 में एक गंभीर ऑटोइम्यून बीमारी मल्टीपल स्केलेरोसिस का पता चला था। पिछले 23 वर्षों से उनका निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। आम तौर पर यह माना जाता है कि बीमारी का प्रभाव समय और अन्य कारकों जैसे शारीरिक और भावनात्मक तनाव में वृद्धि के साथ तेज होता है।” सूत्रों ने बताया कि सीमा सिसोदिया में इस समय ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। इनमें चलने-फिरने में परेशानी, गिरने और संतुलन खोने का जोखिम, आंत और मूत्राशय संबंधी समस्याएं शामिल हैं।

गौरतलब है कि इस बीमारी में मांसपेशियों पर से व्यक्ति का नियंत्रण खो जाता है, जिसके चलते उसे हिलने डुलने, चलने या बात करने में परेशानी होती है। सूत्रों के अनुसार, अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि उनकी शारीरिक स्थिति को देखते हुए, बीमारी के लक्षणों व प्रभाव को कम करने के लिए उन्हें नियमित फिजियोथेरेपी और दवाओं की जरूरत है क्योंकि उन्हें चलने या बैठने में बहुत कठिनाई हो रही है। उन्होंने कहा कि उनकी नियमित जांच और इलाज की भी जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News