मुझे अपना ब्रैंड ऐंबैसडर बना ले चुनाव आयोग: केजरीवाल

punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2017 - 07:25 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग के 'रिश्वत' संबंधी टिप्पणी पर सोमवार को लिखित जवाब दिया। अपने जवाब में उन्होंने चुनाव आयोग के आरोप को निराधार बताते हुए लिखा कि वह उनको अपना ब्रैंड ऐंबैसडर बना ले। केजरीवाल ने इस जवाब की एक कॉपी अपने ट्विटर अकाउंट पर भी पोस्ट की। केजरीवाल ने लिखा कि चुनाव आयोग बीते 70 वर्षों से चुनावों में पैसे के चलन को रोकने की नाकाम कोशिश कर रहा है। मेरे इस बयान से कि 'दूसरी पार्टी वाले पैसे देंगे, ले लेना। लेकिन वोट झाड़ू को देना' से रिश्वतखोरी बंद होगी। उन्होंने दावा किया कि इस बयान को अगर चुनाव आयोग अपना ले और इसका खूब प्रचार करे तो 2 साल में सभी पार्टियां पैसा बांटना बंद कर देंगी। 

दिल्ली चुनाव का हवाला देते हुए केजरीवाल ने लिखा कि मेरे इस बयान का असर वहां देखने को मिला था। लोगों ने बीजेपी और कांग्रेस से पैसा लिया लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को दिया। अगली बार दोनों पार्टियां दिल्ली में पैसा बांटना बंद कर देंगी, क्योंकि उनको लगेगा कि पैसा बांटने से कोई फायदा ही नहीं हुआ। बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गोवा में 'रिश्वत' संबंधी टिप्पणी के लिए कड़ी फटकार लगाई थी। इतना ही नहीं, आयोग ने केजरीवाल को भविष्य में ऐसा दोबारा करने पर उनकी पार्टी की मान्यता निलंबित या खत्म करने तक की कार्रवाई की चेतावनी दी थी। चुनाव आयोग ने केजरीवाल को झिड़की देते हुए अपने भाषणों में संयम बरतने का आदेश दिया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News