वैक्सीन की किल्लत पर बोले केजरीवाल-  देश के हर व्यक्ति को टीका लगाने में लग जाएंगे दो साल

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 12:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि राजधानी में राेज सवा लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लग रही है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य आने वाले तीन महीने में सभी दिल्ली वालों को वैक्सीन लगाना है लेकिन वैक्सीन की कमी की समस्या आ रही है। 

PunjabKesari

ये समस्या देशव्यापी: केजरीवाल
केजरीवाल  वैक्सीन की किल्लत को लेकर चर्चा कर रहे हैं। इस दाैरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमारे पास अब कुछ दिन की वैक्सीन ​बची है और ये समस्या देशव्यापी है। आज केवल दो कंपनियां वैक्सीन बना रही हैं और दोनों मिलकर महीने में केवल 6-7 करोड़ वैक्सीन बनाती हैं।

PunjabKesari

केवल 2 कंपनियां न बनाए वैक्सीन: केजरीवाल
 केजरीवाल ने कहा कि इस तरह तो देश के हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाने में हमें दो साल से ज़्यादा लग जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाना होगा, केवल 2 कंपनियां न बनाएं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News