हार पर बोले केजरीवाल- जरनैल के राजौरी सीट छोडऩे से नाखुश थे लोग

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2017 - 04:11 PM (IST)

नई दिल्लीः आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि उनकी पार्टी राजौरी गार्डन उपचुनाव में इसलिए हारी क्योंकि पंजाब चुनाव लडऩे के लिए विधायक जरनैल सिंह के इस सीट को छोडऩे से लोग नाखुश थे। बहरहाल, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस नतीजे का एमसीडी चुनावों पर असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘जरनैल सिंह ने यह सीट क्यांे छोड़ी और पंजाब विधानसभा चुनाव लडऩे क्याें गए, इसके कई कारण हैं। उन्होंने सिख समुदाय के लिए काफी कुछ किया है। लेकिन राजौरी गार्डन के लोगों को उनका यह सीट छोड़कर जाना पसंद नहीं आया।’  
 


वहीं, हार के बावजूद केजरीवाल के लिए राहत भरी खबर यह है कि ईवीएम मामले में उन्हें यूपी निर्वाचन आयोग का साथ मिला है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय चुनाव आयोग को खत लिखकर कहा है कि राज्य में मई में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों के लिए उनको 2006 के बाद की वोटिंग मशीनें मुहैया करवाई जाएं और ऐसा संभव न हो तो बैलेट पेपर से चुनाव करवाए जाएं। इसे लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि मुझे खुशी है कि यूपी निर्वाचन आयोग ने इस मामले पर कदम उठाया। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली निर्वाचन आयोग भी ऐसा ही करेगा। बता दें कि दिल्ली में राजौरी गार्डन सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे गुरुवार को आ गए। इस सीट पर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार हरजीत सिंह की जमानत जब्त हो गई है। आप उम्मीदवार को महज 10243 वोट मिले हैं। पार्टी के खराब प्रदर्शन पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि लोगों में जरनैल सिंह के इस्तीफे को लेकर नाराजगी थी, लेकिन राजौरी गार्डन के नतीजों को पूरी दिल्ली के नतीजे न समझा जाए। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News