दिल्ली LG से खुश हुए केजरीवाल...कहा- अच्छा लगा ''साहिब'' ने आख़िरकार क़ानून व्यवस्था पर मीटिंग ली

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 03:11 PM (IST)

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना की दिल्ली पुलिस के उपायुक्तों के साथ बैठक के मुद्दे पर बुधवार को कहा कि यह जानकर अच्छा लगा कि आखिरकार कानून व्यवस्था पर बैठक की गई। केजरीवाल ने हिंदी में किए गए एक ट्वीट में कहा कि दिल्ली में पिछले एक साल में क़ानून व्यवस्था बहुत ज़्यादा ख़राब हो गई है। ये जानकर अच्छा लगा कि एलजी (LG) साहिब ने आख़िरकार क़ानून व्यवस्था पर मीटिंग ली। एलजी साहिब को क़ानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए और ऐसी मीटिंग जल्दी-जल्दी करनी चाहिए।

सक्सेना ने मंगलवार को कहा कि हाल में कंझावला की घटना और श्रद्धा वाकर हत्याकांड से पुलिसिंग में एक 'बड़ी कमी' उजागर हुई है और पुलिस उपायुक्तों को इस तरह की खामियों को दूर करना चाहिए। यहां दिल्ली पुलिस मुख्यालय में पुलिस उपायुक्तों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल ने भ्रष्टाचार और जांच में खामियों सहित कई मुद्दों को उठाया। उन्होंने बल से आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर ‘सभी स्तरों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अग्र-सक्रिय उपाय सुनिश्चित करने' का आग्रह किया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News