परेश रावल के ''जीप से बांधने'' वाले बयान पर अरुंधती रॉय ने दिया ऐसे जवाब

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2017 - 02:04 PM (IST)

नई दिल्ली: फिल्म अभिनेता परेश रावल के विवादित ट्वीट पर लेखिका अरुंधती रॉय ने किसी तरह की भी टिप्पणी करने से मना कर दिया है। अरुंधती ने कहा, मैं इस मामले को तूल नहीं देना चाहती। इस वक्त मैं कई जरूरी कामों में व्यस्त हूं। अरुंधती की नई किताब 'द मिनिस्ट्री ऑफ अटमोस्ट हैप्पीनेस' अगले महीने मार्कीट में आ रही है। वो उसी पर काम कर रही हैं। बता दें कि परेश रावल ने ट्वीट कर कहा था कि “पत्थरबाज को आर्मी की जीप से बांधने के बजाय अरुंधती को बांधना चाहिए था”

रावल के इस ट्वीट की काफी आलोचना हुई। रावल के ट्वीट के कुछ घंटों बाद ही ये खबर आई कि कश्मीरी युवक को जीप के बोनट से बांधने वाले सेना के मेजर लितुल गोगोई को सेनाध्यक्ष आतंकवाद से लड़ने के लिए सम्मानित किया जाएगा। अरुंधति प्रसिद्ध लेखिका हैं और कश्मीर पर अपनी अलग राय रखने के लिए जानी जाती हैं। अरुंधति राय ने कश्मीरी अलगाववादियों का समर्थन भी किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News