अरुणाचल के सियांग में सेना के रुद्र हेलिकॉप्टर क्रैश का वीडियो आया सामने

punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2022 - 02:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क; सैन्य उड़ानों के दुर्घटनाग्रस्त होने का सिलसिला नहीं थम रहा है। अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग जिले के मिगिंग में शुक्रवार एक बार फिर सुबह सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर सेना के जवानों को लेकर नियमित उड़ान पर था। अधिकारी ने बताया कि घटना पूर्वाह्न करीब 10 बजकर 43 मिनट पर हुई और खोज अभियान जारी है। 


वहीं इस घटना का वीडियो भारत के कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने शेयर करते हुए दुख जताया है। उन्होंने कहा, ‘अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग जिले में इंडियन आर्मी की एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर क्रैश की दुखद खबर मिली है। मेरी गहरी प्रार्थना। वीडियो में घटना के बाद घाटी से धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है। 

अपर सियांग के एसपी जुम्मर बसर ने कहा कि दुर्घटना एक पहाड़ी क्षेत्र में हुई है, और खोज व बचाव दल को घटनास्थल तक पहुंचने में समय लगेगा। इस महीने राज्य में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की यह दूसरी घटना है। इसे पहले पांच अक्टूबर को तवांग जिले में एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार दो पायलटों में से एक की मौत हो गई थी। मार्च में जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास एक और चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस घटना में पायलट की भी मौत हो गई थी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Angrez Singh

Related News