6,6,6,6,6,6,6,6…11 गेंदों में हाफ-सेंचुरी! भारतीय बल्लेबाज ने तोड़ा एबी डिविलियर्स और युवराज का रिकॉर्ड

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 10:35 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड स्थापित हुआ है। अरुणाचल प्रदेश के बल्लेबाज आकाश चौधरी ने रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप मुकाबले में मेघालय के खिलाफ ऐसा तूफानी अर्धशतक लगाया कि फैंस और विशेषज्ञ दंग रह गए। छठे विकेट के गिरने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए आकाश ने सिर्फ 11 गेंदों में 50 रन पूरे कर लिए और इस दौरान 8 छक्के जड़कर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।

इस कारनामे के साथ आकाश का नाम भारतीय घरेलू क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया। इससे पहले फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में सबसे तेज हाफ-सेंचुरी का रिकॉर्ड आयरलैंड के वेन व्हाइट के नाम था, जिन्होंने साल 2012 में 12 गेंदों में 50 रन बनाए थे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी ऐसा कारनामा बहुत कम हुआ है। युवराज सिंह ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक लगाया था, जबकि वनडे में सबसे तेज हाफ-सेंचुरी का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स और मैथ्यु फोर्ड के नाम 16 गेंदों का है।

विशेष रूप से, आकाश की यह पारी न केवल घरेलू क्रिकेट में बल्कि अंतरराष्ट्रीय मानकों में भी अद्वितीय है। उनके इस तूफानी प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि भारतीय घरेलू क्रिकेट में प्रतिभा और दमखम की कोई कमी नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News