अरुणाचल प्रदेश : स्कूल में पानी की टंकी गिरने से 3 छात्रों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 05:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क. शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के नाहरलागुन के एक निजी स्कूल में पानी की टंकी गिरने से तीन छात्रों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। यह हादसा सेंट अल्फोंसा स्कूल में हुआ, जो मॉडल गांव में स्थित है। पुलिस अधीक्षक मिहिन गाम्बो के अनुसार, यह घटना उस वक्त घटी जब छात्र खेल रहे थे और अचानक टंकी गिर पड़ी, जिससे छह छात्र घायल हो गए।

घायलों का इलाज और मौत की पुष्टि

एसपी मिहिन गाम्बो ने बताया कि सभी घायलों को टोमो रीबा स्वास्थ्य एवं आयुर्विज्ञान केंद्र (TRIHMS) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन छात्रों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृतक और घायल छात्रों की जानकारी

पुलिस के अनुसार, मृतक छात्रों की उम्र लगभग 14-15 साल के बीच थी और वे नौवीं कक्षा के छात्र थे। वहीं घायल छात्र कक्षा 6 और 7 के थे। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

मामले की जांच शुरू

पुलिस ने इस मामले में स्कूल के प्रधानाचार्य, मालिक और चार कर्मचारियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। एसपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पानी की टंकी में क्षमता से अधिक पानी भरा गया था, जिससे यह हादसा हुआ। हालांकि, हम सटीक कारणों की जांच कर रहे हैं और घटना की पूरी जानकारी जुटा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News