मुर्शिदाबाद: घर में बम बनाने के दौरान हुआ विस्फोट, 3 की मौत

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 11:51 AM (IST)

नेशनल डेस्क. मुर्शिदाबाद जिले के सागरपाड़ा थाना क्षेत्र के खयेरतला गांव में रविवार रात एक घर में जोरदार बम धमाका हुआ, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। यह धमाका कथित तौर पर उस घर में बम बनाने के दौरान हुआ था, जो मामून मोल्ला का था।

जानकारी के मुताबिक, मृतक तीनों लोग घर के अंदर बम बना रहे थे और उसी दौरान यह विस्फोट हुआ। हालांकि मृतकों के परिवारवालों का कहना है कि यह एक हत्या का मामला है और इन तीनों को बम से मारा गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

विस्फोट इतना जोरदार था कि घर की छत भी ढह गई। घटना के बाद घर के पास के लोग धमाके की तेज आवाज सुनकर बाहर आए, लेकिन उन्हें ठीक से नहीं पता चल सका कि क्या हुआ था। मारे गए लोग खयेरतला गांव के ही रहने वाले थे और इनमें मामून मोल्ला, सकीरुल सरकार और मुस्तकीन शेख शामिल हैं। पुलिस और अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News