अरुण जेतली ने फिर संभाली वित्त मंत्रालय की कमान, CCS की बैठक में भी हुए शामिल

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 02:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय मंत्री अरुण जेतली ने एक बार फिर वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हे प्रभार सौंपने का निर्देश दिया। राष्ट्रपति भवन के एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी।
 PunjabKesari    

बता दें कि सॉफ्ट टिशू कैंसर का पता चलने के बाद जेतली 13 जनवरी को इलाज के लिए न्यूयॉर्क गए थे। वह पिछले हफ्ते इलाज कराकर वापस आए हैं। उनकी अनुपस्थिति में 23 जनवरी को गोयल को अस्थायी रूप से वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

PunjabKesari
जेतली ने पुलवामा हमले पर चर्चा के लिए सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में हिस्सा लिया। बता दें कि 14 मई, 2018 को एम्स में गुर्दे की प्रत्यारोपण सर्जरी के बाद जेतली की यह पहली विदेश यात्रा थी। उन्होंने पिछले साल अप्रैल महीने से ही ऑफिस आना बंद कर दिया था। इसके बाद 23 अगस्त 2018 को ही वो नार्थ ब्लॉक में वित्त मंत्रालय पहुंचे थे। तब करीब 100 दिनों तक गोयल ने मंत्रालय का कार्यभार संभाला था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News