जब बजट पेश करते हुए अरुण जेटली ने बीच में अचानक लिया था 5 मिनट का ब्रेक

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 02:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: साल 2014-15 बजट भाषण के दौरान असामान्य स्थिति देखने को मिली थी। दरअसल पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट भाषण को दौरान बीच में ही 5 मिनट का ब्रेक लिया था। इसके बाद आराम से कुर्सी पर ही बैठकर भाषण पढ़ा था। 2014-15 के बजट में अरुण जेटली ने पीठ दर्द होने के कारण बैठकर बजट पेश किया था। संभवत: यह पहला मौका है जब बजट भाषण बीच में रुका। 

PunjabKesari

मंत्री के अनुरोध को स्वीकार करते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने पांच मिनट का ब्रेक दिया। 40 मिनट का भाषण देने के बाद वित्तमंत्री थोड़ा थके दिखे और उसके बाद उन्होंने थोड़ा विराम देने का अनुरोध किया। सदन की कार्रवाई फिर से शुरू होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि मंत्री थोड़ा अस्वस्थ्य महसूस कर रहे थे, इसलिए उन्हें विराम दिया गया। उसके बाद उनको बजट बैठकर पढऩे की अनुमति दी गई। 


अरुण जेटली को पीठ में दर्द की भी शिकायत थी, उन्हें मेज की ओर झुकते हुए देखा गया था. इससे पहले, उन्हें बजट भाषण के दौरान उन्हें बार-बार पानी पीते देखा गया। बता दें कि जेटली ने अपना बजट भाषण हिंदी और अंग्रेजी दोनों में पढ़ा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News