मुस्लिम महिला ने मंदिर में दिया बच्चे को जन्‍म, नाम रखा ‘गणेश’(Pics)

punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2015 - 05:34 PM (IST)

रांची: झारखंड की रहने वाली एक मुस्लिम महिला ने मंदिर में अपने बच्चे को जन्म दिया है, जिसका नाम गणेश रखा गया है। जानकारी के मुताबिक, इलयाज नाम का शख्स अपनी पत्‍नी नूर को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल लेकर जा रहा था कि अचानक रास्‍ते में गणेश मंदिर के सामने उसकी पत्नी की प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। यह सब देख टैक्सी ड्राइवर ने गाड़ी आगे ले जाने को मनाकर दिया, क्योंकि वह नहीं चाहता था कि बच्‍चे की डिलीवरी उसकी गाड़ी में हो। 

गाड़ी से उतरने के बाद शख्स पत्नी को मंदिर ले गया और दूसरी टैक्सी ढूंढने लगा। मौके की नजाकत को देखते हुए मंदिर में मौजूद महिला श्रद्धालु नूरजहां को मंदिर के भीतर लेकर आईं। आस-पास के घरों से चादर और साडिय़ों की व्यवस्था के बाद नूर का मंदिर में ही सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया। 

एक अखबार से बातचीत में नूर ने कहा, मैं सड़क पर थी और बच्चे को जन्म देने के करीब थी। लेकिन मैंने देखा कि पास में एक मंदिर है। मैंने अनुभव किया ईश्वर की नजर हमारे ऊपर है। भगवान गणेश के सामने बच्चे को जन्म देने से अच्छी बात क्या हो सकती है? इसलिए हमने अपने बच्चे का नाम गणेश रखने का फैसला किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News