दिल्ली और मुंबई में सस्ती हुई CNG, PNG

punjabkesari.in Friday, Oct 02, 2015 - 10:01 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली एनसीआर में एक बार सीएनजी और PNG के दाम घटने वाले हैं। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने गुरुवार आधी रात से गैस कीमतों में कटौती करने की घोषणा की है। नई कीमतें दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में लागू होंगी।

घोषणा के मुताबिक, दिल्ली में सीएनजी की कीमतें 80 पैसे प्रति किलो कम होंगी जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में CNG के दाम 90 पैसे घटेंगे। इसके साथ ही दिल्ली में सीएनजी 37.20 रुपए प्रति किलो और एनसीआर के बाकी 3 शहरों में 42.60 रुपए प्रति किलो मिलेगी। दिल्ली में सीएनजी की कीमते देशभर में सबसे कम हैं।

इसके साथ ही IGL ने पीएनजी कीमतों में भी 70 पैसे की कटौती की है, जिसके चलते PNG अब 25.35 रुपए के बजाय 24.65 रुपए प्रति यूनिट (scm) मिलेगी। यूपी में अलग टैक्स स्ट्रक्चर होने के कारण पीएनजी की कीमत 27.05 रुपए से घटकर 26.15 रुपए हो जाएगी। IGL दिल्ली एनसीआर में करीब 6 लाख घरों में पीएनजी सप्लाई करती है।

मुंबई में भी घटी कीमतें 
वहीं, मुंबई में भी सीएनजी और पीएनजी के दाम घटाए गए हैं। महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने घोषणा करते हुए कहा कि महानगर में PNG की कीमतों में 1.5 रुपए और CNG की कीमतों में 54 पैसे की कमी की गई है। सीएनजी की नई कीमत 41.90 रुपए प्रति किलो और पीएनजी की नई कीमत 25.31 रुपए प्रति यूनिट (scm) होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News