जब टीचर ने सरेआम 12 लड़कियों के उतारे कपड़े

punjabkesari.in Friday, Sep 04, 2015 - 10:46 AM (IST)

बेंगलुरु:   एक स्कूल की हेडमिस्ट्रेस के 12 लड़कियों के कपड़े उतरवाकर तलाशी ली गई। यह मामला मंड्या जिले के एक स्कूल का है। इस स्कूल में 100 रुपए की ऐसी तलाशी का मामला सामने आने के बाद अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। सूत्रों के मुताबिक मामला 31 अगस्त का है। वहीं अब शिक्षा विभाग ने हेडमिस्ट्रेस को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

घटना के वक्त क्लास में 29 स्टूडेंट्स मौजूद थे। इसी दौरन एक छात्रा ने अपने 100 रुपए खो जाने का शोर मचाया। उसने अपने दोस्तों से पैसे देने को कहा। किसी भी दोस्त के जवाब नहीं देने पर छात्रा हेडमिस्ट्रेस जयालक्ष्मम्मा के पास पहुंच गई। मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक हेडमिस्ट्रेस ने सभी लड़कियों से पूछताछ शुरू की।

किसी के पास भी रुपए नहीं मिलने पर उन्होंने क्लास के खिड़की और दरवाजे बंद करने को कहा और सब लड़कियों से सारे कपड़े उतारने को कहा। इस दौरान कुछ लड़कियों ने विरोध भी किया, पर हेडमिस्ट्रेस ने कहा कि यहां केवल लड़कियां ही हैं और सभी लड़कियों के सारे कपड़े उतरवाए।

इसके बाद भी 100 रुपए नहीं मिलने पर सारी लड़कियों को घर भेज दिया गया। लड़कियों ने घर जाकर अपने परिजनों से बात कही। परिजनों ने स्कूल प्रशासन से पूछा कि इतना बड़ा कदम कैसे उठा लिया गया। परिजनों का हंगामा देख शिक्षा अधिकारियों ने बुधवार को हेडमिस्ट्रेस को सस्पेंड कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News