लश्कर आतंकवादी नावेद को विशेष विमान से दिल्ली लाया गया

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2015 - 09:22 PM (IST)

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के उधमपुर में हुये आतंकवादी हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम हमले में जिदा पकड़े गये लश्कर आतंकवादी नावेद को आज राजधानी दिल्ली ले आयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नावेद को सीमा सुरक्षा बल के विशेष विमान से दिल्ली लाया गया। 

उन्होंने बताया कि पछताछ के दौरान बार-बार नाम बदलने को देखते हुये नावेद का नार्काे टेस्ट किया जायेगा। एनआईए के निदेशक शरद कुमार दो दिन की यात्रा पर दिल्ली पहुंचे थे जो निजी तौर पर नावेद से पूछताछ करेंगे। याकूब खान उर्फ उस्मान खान उर्फ क़ासिम खान की हिरासत को 11 अगस्त को 14 दिनों के लिये बढ़ा दिया गया था जिसके बाद उसे एनआईए के अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया था। एनआईए की जांच में कुछ ऐसे लोग संदेह के घेरे में आये हैं जिन्होंने कश्मीर से घटनास्थल तक पहुंचने में नावेद की मदद की थी।  उल्लेखनीय है कि पांच अगस्त को उधमपुर जिले के समरौली इलाके के नारसु में सीमा सुरक्षा बल के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में एक आतंकवादी मारा गया था जबकि नावेद को जिंदा पकड लिया गया था। हमले में दो जवान शहीद हो गये थे जबकि 13 अन्य घायल हुए थे। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News