गोवा में अब पानी पर भी दौड़ेंगी बसें

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2015 - 11:37 AM (IST)

नई दिल्लीः शहर की भीड़भाड़ भरी गलियों से सनसनाकर निकलती बस अगर सामने नदी देखकर रुके नहीं बल्कि आपको उस नदी की भी सैर करा दे तो कैसा लगेगा? यकीनन आपके सैर-सपाटे का लुत्फ दोगुना हो जाएगा। अगर आप मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आपको परदेस नहीं जाना पड़ेगा। इन सर्दियों में गोवा पहुंच जाइए और इस अनूठी बस में बैठकर पानी के बीच में मैंग्रोव और पक्षी अभयारण्य की सैर कर लीजिए।

दिलकश समुंद्र, समुंद्र तट, सुनहरी धूप, 7 नदियों, संगीत और लजीज व्यंजनों के लिए मशहूर गोवा भारत का पहला राज्य बनने जा रहा है, जहां सड़क और पानी पर चलने वाली यानी ‘एंफीबियन’ बसें दिखेंगी। 32 सीटों वाली ऐसी हरेक बस की कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक होगी। यह सेवा अगले महीने तक चालू हो जाएगी, जिसके लिए गोवा सरकार ने एंफीबियन टूर्स (प्राइवेट) लिमिटेड को ठेका दे दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News