अब जेल में होगी आसाराम केस की सुनवाई

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2015 - 04:59 PM (IST)

नई दिल्ली: यौन उत्पीडऩ के आरोप में 23 महीने से जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद आसाराम के केस की सुनवाई अब जोधपुर जेल के अंदर होगी। जानकारी के मुताबिक, ये आदेश जोधपुर हाईकोर्ट ने दिया है। इस आदेश के मुताबिक, अब वकील, गवाह और जज जेल में ही केस की सुनवाई करेंगे। कोर्ट ने सुरक्षा कारणों के तहत ये कदम उठाया है। 

गौरतलब है कि इस केस में अभी तक 3 अहम गवाहों की मौत हो चुकी है। केस के मुख्य गवाह 35 वर्षीय कृपाल सिंह पर शाहजहांपुर के पुवायन इलाके में दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने गोलियां बरसा दी, जिसके बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई। कृपाल सिंह से पहले, आसाराम के करीबी रहे और बाद में सरकारी गवाह बन गए अमरुत प्रजापति की राजकोट और दिनेश गुप्ता की मुजफ्फरनगर में अलग-अलग हमलों में हत्या कर दी गई है। 

अब तक आसाराम और नारायण साईं के खिलाफ मामलों से संबंधित 9 गवाहों पर हमले हुए हैं। आसाराम के खिलाफ जोधपुर और अहमदाबाद में कथित बलात्कार के मामले चल रहे हैं, जबकि उनके बेटे नारायण साईं पर सूरत में कथित बलात्कार का एक मामला चल रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News