गुरदासपुर हमला:आंतकियों को मार गिराने में शामिल था अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2015 - 01:57 PM (IST)

चंडीगढ़ : भारत के स्टार हॉकी खिलाड़ी से पंजाब पुलिस में अधिकारी बने जुगराज सिंह ने बीते सोमवार को गुरदासपुर जिले के दीनानगर में तीन आतंकवादियों के खिलाफ पूरे दिन चले अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई थी। जुगराज पंजाब पुलिस के उन कर्मियों में शामिल थे जिन्होंने हथियारों से लैस आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया था। भारत की हॉकी टीम में पेनाल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ रहे पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जुगराज पंजाब में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर हैं। 
 
वह अमृतसर जिले में तैनात हैं। आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में हिस्सा लेने के लिए जैसे ही गुरदासपुर के पड़ोसी जिलों के पुलिस बल को तलब किया गया, 32 साल के जुगराज कुछ अन्य कर्मियों के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए। जुगराज ने आज बताया, ‘‘जैसे ही गुरदासपुर हमले का संदेश मिला, हमने अपनी टीम के अन्य साथियों के साथ मौका-ए-वारदात के लिए रवाना हो गए ताकि आतंकवादियों को खत्म किया जा सके ।’’ 
 
उन्होंने कहा, ‘‘हम सुबह 8:15 बजे दीनानगर पहुंच गए और अपनी पोजिशन ले ली।’’ करीब 12 साल पहले जालंधर के बाहरी हिस्से में एक कार हादसे का शिकार हो चुके जुगराज ने कहा कि उन्होंने अपनी बंदूक से उन आतंकवादियों पर कई गोलियां बरसाई जो पुलिस थाना परिसर में छुपे हुए थे। सुरक्षा बलों के साथ करीब 10 घंटे तक चली मुठभेड़ में तीनों आतंकवादी मार गिराए गए थे । 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News