मुख्य सूचना आयुक्त बोले, सुभाष चंद्र बोस की मौत से जुड़े रिकार्ड खा गए चूहे

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2015 - 08:40 AM (IST)

नई दिल्ली: देश के पहले मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्ला ने सूचना आयुक्त श्रीधर अचार्युलू की लिखी किताब आरटीआई यूज एंड अब्यूज के विमोचन के मौके पर कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के रहस्यमय तरीके से लापता होने से संबंधित रिकार्डों को इसलिए जारी नहीं किया जा रहा क्योंकि हो सकता है कि वे गुम हो गए हों, उसे चूहे कुतर गए हो या वे बिखर गए हों।

हबीबुल्ला ने सरकार की ओर से रिकार्ड को खराब तरीके से सहेजने को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा कि शायद सरकार इन्हें इसलिए पेश नहीं कर रही क्योंकि ये सरकार के पास है ही नहीं। मुख्य सूचना आयुक्त सरकारी रिकॉर्ड्स के रख-रखाव में कमी को लेकर अपना पक्ष रख रहे थे, उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर दस्तावेज सार्वजनिक क्यों नहीं किए गए।

गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब जर्मनी की यात्रा पर गए थे तो नेताजी के परिजनों ने उनसे दस्तावेज सार्वजनिक करने की मांग की थी लेकिन उनकी ये मांग अभी तक पूरी नहीं हो सकी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News