झारखंड की मंत्री ने तो दे दी थी मौत से पहले ही कलाम को श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2015 - 01:34 AM (IST)

नई दिल्लीः यह महज दुर्योग ही है कि एक हफ्ते पहले 21 जुलाई को झारखंड की शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दे दी थी। हजारीबाग में सरस्वती शिशु विद्यामंदिर में स्मार्ट क्लासेज का उद्घाटन करने पहुंचीं मंत्री की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।


फेसबुक और ट्विटर पर लोगों ने उनकी काफी आलोचना की थी। शिक्षा मंत्री ने अपनी सफाई में कहा था कि उन्होंने तस्वीर को सिर्फ टीका लगाया था, माला नहीं पहनाई। प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल झामुमो ने जहां शिक्षा मंत्री की डिग्री पर संदेह जताया था वहीं कांग्रेसियों ने मंत्री का पुतला फूंका।


झामुमो की महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री रघुवरदास को लिखे पत्र में आशंका जताई कि मंत्री की पीएचडी की डिग्री फर्जी प्रतीत होती है। ऐसे में राज्य सरकार उसकी सत्यता की जांच कराए।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News