इस महिला के अकाऊंट में ट्रांसफर हुए 95000 करोड़ रुपए!

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2015 - 04:44 PM (IST)

कानपुरः आपने यह बात तो कई बार सुनी और बोली होगी कि देने वाला जब भी देता, देते छप्पर फाड़ के देता है। ऐसा ही कुछ कानपुर के विकास नगर में रहने वाली एक महिला के साथ हुआ। पेशे से मेड यह महिला के बैंक अकाऊंट में 95,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर हो गए। यह खबर मीडिया सूत्रों द्वारा सामने आई है।
 
हालांकि यह छप्पर फाड़ रकम ज्यादा देर तक महिला के पास नहीं रह सकी। यह बैंक की ओर से हुई अकाऊंटिंग गलती थी, जिसे कुछ ही देर बाद बैंक की ओर से सुधार लिया गया।
 
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, उर्मिला नामक महिला ने 2,000 रुपए के साथ सेविंग अकाऊंट खोला था। विकास नगर में एस.बी.आई. की UPSIDC ब्रांच में केंद्र सरकार की जन-धन योजना के तहत यह अकाऊंट खोला गया था और जब शुक्रवार को महिला ने यह अकाऊंट पासबुक चेक की तो बैलेंस देखकर वह हैरान रह गई। बैंक मैनेजर को जब उर्मिला ने यह बताया तो आनन-फानन में उसका अकाऊंट फ्रीज़ किया गया।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News