ईद की खरीददारी को लेकर बाजारों की रौनक बढ़ी

punjabkesari.in Friday, Jul 17, 2015 - 07:09 PM (IST)

बुलन्दशहर (मनोज): ईद की खरीददारी के लिए बाजारों में महिलाओं ने बाजारों में खरीददारी करनी शुरू कर दी। कपड़े, चूडिय़ां, मेहंदी व सेवई की खरीददारी के लिए महिलाओं ने जमकर खरीददारी करते हुए विभिन्न प्रकार के आइटम खरीदे। जनपद में ईद का तो अभी दिन तय नहीं हुआ है लेकिन ईद त्यौहार की खरीददारी के लिए नगरों की बाजारों में दुकानों सजधज गई है और महिलाएं भी जमकर खरीददारी कर रही हैं। वहीं ईद को लेकर महिलाओं ने सेवई, चूडिय़ां, कपड़े आदि जैसे सामानों की खरीददारी करते हुए बाजारों में रौनक देखी जा सकती है।
 
दूसरी ओर जुमा अलविदा को लेकर नगर पालिका परिषद ने सफाई अभियान चलाकर जुमा की नमाज अता करने वाले नामाजियों के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया और नगर पालिका चेयरमैन पिंकी गर्ग ने सफाई अभियान चलाते हुए नगर के मुख्य मार्गों का जायजा लेते हुए बताया कि इबादत स्थलों की सफाई व्यवस्था में कोई कोताही न बरती जाएगी। तथा जुमा अलविदा को लेकर पुलिस प्रशासन की कई पुलिस टीम नगर के ईदगाह व मुख्यमार्गों पर भी तैनात की गई।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News