साध्वी का आरोप, ज्ञानदास ने गलत ढ़ंग से की छूने की कोशिश

punjabkesari.in Thursday, Jul 16, 2015 - 04:10 PM (IST)

नासिक; अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत ज्ञानदास पर गंभीर आरोप लगे हैं। साध्वी त्रिकाला ने महंत ज्ञानदास पर गलत ढंग से छूने की कोशिश का आरोप लगाया है। साध्वी त्रिकाला का कहना है कि ध्वाजारोहण के दौरान महंत ज्ञानदास ने इच्छा के विरूद्ध उन्हें छूने की कोशिश की। वहीं, महंत ज्ञानदास ने कहा कि किसी ने साध्वी को बाहर से भेजा है और मुझे फंसाने की कोशिश की गई है।  साध्वी त्रिकाल महिलाओं के परी अखाड़े को कुंभ के दौरान समान अधिकार और अलग से स्थान देने की मांग कर रहीं हैं। 
 
उन्होंने आरोप लगाया कि शुक्रवार को ध्वजारोहण के वक्त महंत ने उन्हें गलत ढंग से छूने की कोशिश की।  साध्वी का कहना है कि इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मंच पर मौजूद थे। इस घटना के बाद मैं काफी डर गई हूं और मुझ पर मेला क्षेत्र में किसी भी समय हमला हो सकता है। इसके साथ ही साध्वी भवंता ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह बदसलूकी करने वाले लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएंगी। उल्लेखनीय है कि ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान साध्वी भवंता ने मंच पर जाकर महिला संतों के ''परी अखाड़ा'' को 14वें अखाड़े के रूप में कुंभ में समान अधिकार और स्थान देने की मांग की थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News