यूपीः आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के चालक ने ट्रेन खड़ी कर खरीदी सब्जी

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2015 - 01:38 PM (IST)

लखनऊः उन्नाव में बीती रात लखनऊ से आगरा कैंट जा रही आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के गंगाघाट रेलवे क्रासिंग पर पहुंचने पर ड्राइवर ने ट्रेन को सिग्नल होने के बाद भी रोककर खरीदारी की। इंजन से उतर कर क्रासिंग के दूसरे ओर लगे ठेलों से सब्जी खरीदी फिर कानपुर की ओर ट्रेन लेकर रवाना हुआ। इस दौरान सिग्नल के कर्मचारी सिग्नल होने के बाद भी ट्रेन नहीं बढऩे को लेकर परेशान रहे। 
 
सिग्नल के कर्मचारी इंजन में तकनीकी खराबी की बात सोचकर ड्राइवर के पास पहुंचे। सच्चाई पता चलने पर वापस लौट आए। इस दौरान ट्रेन करीब चार मिनट तक ट्रेन क्रासिंग पर खड़ी रही। गंगाघाट के स्टेशन मास्टर प्रेमबाबू ने बताया कि ट्रेन रुकने पर बताया गया कि चेन पुलिंग हुई है। हालांकि इस तरह की यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी ट्रेन राेककर ड्राईबराें द्वारा खरीददारी करने की बात सामने आ चुकी है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News