नीतीश शराब पीने-बेचने वाले को टिकट न दें: अग्निवेश

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2015 - 08:26 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ,प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक डा. रामजी सिंह तथा शराब मुक्ति मोर्चा बिहार के संयोजक मनोहर मानव ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शराब पीने और शराब बेचने वाले को चुनाव में टिकट न देने तथा घोषणा पत्र में शराबबंदी को शामिल करने की मांग की है। 
 
इन समाजसेवियों ने आज यहां पत्रकारों से कहा,‘‘ हम नीतीश कुमार के इस बयान का स्वागत करते हैं कि अगर वे सत्ता में आए तो शराबबंदी कर देंगे। हम उन्हें बधाई भी देते हैं पर उनसे यह भी अपील करते हैं कि वे घोषणापत्र में शराबबंदी को शामिल करें तथा शराब पीने और बेचने वाले को चुनाव में टिकट न दें।’’ 
 
उन्होंने यह भी कहा कि शराब पीने और बेचने वालों का पैसा भी चुनाव में चंदे के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। अभी तक केवल गुजरात तथा केरल में ही पूर्ण नशाबंदी लागू है। इन नेताओं ने देश के अन्य राजनीतिक दलों से भी घोषणा पत्र में शराबबंदी शामिल करने की मांग की है क्योंकि इसका बुरा असर गरीबों तथा महिलाओं पर अधिक पड़ता है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News