झूठी निकली बम की अफवाह, विमान तुर्की के लिए रवाना

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2015 - 06:37 PM (IST)

नई दिल्ली: टर्किश एयरलाइंस के एक विमान में बम होने की खबर मिलते ही उसे यहां के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात रूप से उतारा गया। गहन तलाशी के दौरान हालांकि विमान में कोई विस्फोटक नहीं पाया गया। वहीं जानकारी के अनुसार विमान तुर्की के लिए रवाना हो गया है। 

एक अधिकारी ने कहा कि टर्किश एयरलाइंस का विमान टीके-65 कुल 148 यात्रियों को लेकर बैंकॉक से इस्तांबुल जा रहा था, जिस दौरान किसी ने खिड़की पर बम होने की धमकी लिखी देखी। हवाईअड्डा सूत्रों के अनुसार, ‘‘विमान के अंदर एक खिड़की पर लिखा था कि विमान में बम है। यह संदेश देखने के तुरंत बाद विमान ने आपात लैंडिंग की।’’ 

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘विमान को हवाईअड्डे पर एक अलग जगह पर ले जाया गया, जहां तमाम यात्रियों को उतारा गया और हवाईअड्डे पर आपातकाल घोषित किया गया।’’

राजनाथ ने सीआईएसएफ महानिदेश्क से ली जानकारी 
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने तुर्की एयरलाइन के एक विमान में बम की सूचना के बाद उसे आपात स्थिति में यहां उतारे जाने के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक से जानकारी ली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News