पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, दरें मध्यरात्रि से लागू

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2015 - 08:57 PM (IST)

नई दिल्ली : पेट्रोल के दाम आज 31 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम 71 पैसे प्रति लीटर घटा दिए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों व रुपए में सुधार के मद्देनजर यह कदम उठाया गया। इससे पहले, मई से पेट्रोल के दाम लगातार तीन बार बढ़ाए गए थे, जबकि डीजल के दाम में इस महीने यह दूसरी कटौती है। देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन आयल ने कहा कि दिल्ली में पेट्रोल कल से 66.62 रुपए प्रति लीटर की कीमत में उपलब्ध होगा जो अभी 66.93 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध है। 
 
इसी तरह, डीजल 50.22 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा। अभी डीजल की कीमत 50.93 रुपए प्रति लीटर है। इससे पहले पेट्रोलियम उत्पादों के दाम 16 जून को संशोधित किए गए थे जब पेट्रोल की कीमत 64 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई थी, जबकि डीजल की कीमत 1.35 रुपए प्रति लीटर घटाई गई थी। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News