कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोग घरों से बाहर निकले

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2015 - 08:52 AM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर घाटी में आज तड़के 3.40 बजे भूकंप के जोरदार झटके महूसस किए गए। सूत्रों के अनुसार एक बाद एक आए इन झटकों से लोग दहशत में आकर घरों से बाहर निकल गए। अभी तक भूकंप का केंद्र पता नहीं चला है लेकिन इसका असर पूरे कश्मीर में बताया जा रहा है।

अभी दो दिन पहले ही 28 जून को डोडा जिले की भद्रवाह तहसील में हल्की तीव्रता के भूकंप के झटका महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता 3.7 मापी गई थी और इसका केंद्र भद्रवाह से 11 किलोमीटर पूर्व में था। गौरतलब है कि नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के बाद दुनिया भर में इसका सिलसिला जारी है। 28 जून को सुबह करीब साढ़े छह बजे असम के बासुगांव में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News