हैदराबाद में Sex Racket गिरोह का भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2015 - 09:32 AM (IST)

हैदराबाद: तेलंगाना में हैदराबाद की वेस्ट जोन टॉस्क फोर्स ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करने का दावा किया। 


जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में से एक हरियाणा के सिरसा का दीप चंद और एक पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले का अभिजीत विश्वास है जबकि शेष तेलंगाना राज्य के ही निवासी हैं। इनके पास से 3 लक्जरी कार और 9 सेलफोन बरामद किए गए हैं। 


उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शहर के विभिन्न हिस्सों में वेश्यालय चलाते थे और ग्राहकों की मांग पर उनके लिए दिन अथवा सप्ताह भर के लिए देश के अलग-अलग जगहों विशेषकर मुंबई, कोलकाता अथवा दिल्ली से लाई गई लड़कियां उपलब्ध कराते थे। इन्होंने ग्राहकों को ध्यान आकर्षित करने के लिए एक निजी वेबसाइट पर संपर्क नंबर दे रखे थे। इस तरह के 4 मामलों में इनकी पहले से पुलिस को तलाश थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News