जम्मू-कश्मीर के मोबाइल उपभोक्ता हैं सबसे संतुष्ट

punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2015 - 11:33 AM (IST)

जम्मू (बलराम सैनी): जम्मू-कश्मीर में मोबाइल सेवा की कमजोर गुणवत्ता के मद्देनजर सुनने में बेशक यह बात अजीब लगे, लेकिन ट्राई (टैलीकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के आंकड़ों के अनुसार राज्य के मोबाइल उपभोक्ता अपनी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सेवा से संतुष्ट प्रतीत होते हैं। जम्मू-कश्मीर के मोबाइल उपभोक्ताओं ने देश में सबसे कम पोर्टेबिलिटी करवाई, जबकि कर्नाटक में सबसे ज्यादा पोर्टेबिलिटी हुई है।

ट्राई के हवाले से मीडियानामा द्वारा उपलब्ध करवाए गए आंकड़ों के अनुसार कर्नाटक ने जहां 18091729 उपभोक्ताओं, महाराष्ट्र में 12042640 व मुम्बई में 8669315 उपभोक्ताओं ने पोर्टेबिलिटी करवाई, वहीं जम्मू-कश्मीर में सिर्फ 36614 उपभोक्ताओं ने ही पोर्टेबिलिटी करवाई है। दिल्ली में 6145085, गुजरात में 12752268, हिमाचल प्रदेश में 5721491, पंजाब में 5422292, राजस्थान में 14890556, उत्तरप्रदेश-पूर्व में 7865021, उत्तरप्रदेश-पश्चिम में 7815231, आंध्रप्रदेश में 14971267, असम में 497289, बिहार में 3557299, केरल में 5388010, कोलकाता में 3623434, मध्यप्रदेश में 9733481, उत्तर-पूर्व में 272989, उड़ीसा में 3133813, तमिलनाडु में 9659837, पश्चिमी बंगाल में 6188352 और पूरे देश में 157013800 उपभोक्ताओं ने पोर्टेबिलिटी करवाई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News